बीकानेर / कागजी कार्रवाई स्कूल लेवल पर होती तो नहीं होता हादसा, कब जागेगा प्रशासन

बीकानेर / कागजी कार्रवाई स्कूल लेवल पर होती तो नहीं होता हादसा, कब जागेगा प्रशासन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा विभाग और सरकार के पास सारे रिकार्ड्स होने के बाद भी स्कॉलरशिप सहित अन्य योजनाओं के लिए बार बार स्टूडेंट्स से रिकार्ड मांगा जाता है। बैंक खाता भी आज के युग में ऑनलाइन खोला जा रहा है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपने गांव से कस्बों व शहरों की ओर जाते हैं। ये कागजी कार्रवाई अगर स्कूल लेवल पर ही पूरी हो जाए तो इस तरह के हादसे नहीं होते। सोमवार को ही न सिर्फ सहेजरासर बल्कि अन्य गांवों से भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स लूणकरनसर आए हुए थे।

दरअसल, सहेजरासर के सरकारी स्कूल में बारहवीं क्लास में पढ़ने वाला लालचंद अपनी बहन रोशनी के साथ लूणकरनसर आया था। आधार कार्ड अपडेट करवाने और बैंक खाता खोलने जैसे कुछ काम करवाकर दोनों भाई एक प्राइवेट पिकअप से गांव जा रहे थे। रास्ते में ये पिकअप पलट गई। जिससे लालचंद की मौके पर ही मौत हो गई। रोशनी को भी गंभीर चोट आई है। उसे पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। रोशनी भी स्कूल स्टूडेंट है और उसकी उम्र महज सोलह साल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |