
बीकानेर जिम्नास्टो ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे जीता स्वर्ण पदक





बीकानेर जिम्नास्टो ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे जीता स्वर्ण पदक
खुलासा न्यूज़। बीकानेर शाला क्रीड़ा संगम नंबर 01 के जिम्नास्टो ने सरूपगंज सिरोही मे आयोजित 69 वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र /छात्रा मे एक्रोबेटीक ग्रुप जिम्नास्टिक मे स्वर्ण पदक जीतकर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें अरविन्द सिंह भाटी, कृष्णराज सिंह भाटी, मयंक दैया व आनन्द सिंह यह 4 खिलाडी थे इन चारों ने जिम्नास्टिक मे बीकानेर जिले का नाम रोशन किया
इस अवसर पर खिलाड़ियों व उनके कोच शिवराज सिंह शेखावत, युद्धवीर सिंह भाटी, अशोक कुमार प्रजापत, संतोष कुमार नायक, अजय कुमार ठोलिया,शिवशंकर नायक, पवन नायक, राजेश नायक व महेन्द्र सिंह का स्वागत हमारे उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल जी बोड़ा, डी. ई ई. ओ. ऑफिस खेलकूद प्रभारी रामकुमार , शाला क्रीड़ा संगम नम्बर 01 के टेनिस कोच नईम जी सर व शारीरिक शिक्षक संघ राजस्थान के अध्यक्ष धूमल जी भाटी के द्वारा खिलाड़ियों एंव उनके प्रशिक्षको का माला पहनाकर एंव मोमेंटो प्रदान कर स्वागत एंव सत्कार किया गया एंव इससे भी उच्च स्तर के मैडल्स के लिए आशीर्वाद दिया!

