
बीकानेर : ट्रेन में सेना के जवान की चाकू से हत्या करने के मामले में जीआरपी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार





बीकानेर : ट्रेन में सेना के जवान की चाकू से हत्या करने के मामले में जीआरपी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जीआरपी पुलिस ने रविवार देर रात बीकानेर से गुजर रही एक ट्रेन में आर्मी जवान की हुई हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीआई आंनद गिल के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान फड़ बाजार बीकानेर निवासी जुबैर मेमन पुत्र यूनुस मेमन 30 साल के रूप में हुई है, जो ट्रेन में अटेंडेंट के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात बीकानेर से गुजरात जा रही ट्रेन में आर्मी जवान जिगर कुमार, जो कि गुजरात का निवासी था, छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेन के बीकानेर के लूणकरणसर स्टेशन से आगे बढऩे के बाद उसका ट्रेन अटेंडेंट जुबैर मेमन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि जुबैर ने जवान पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को बीकानेर लाकर मोर्चरी में रखवाया गया है। सीआई आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी जुबैर मेमन को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस सम्बन्ध में रेल्वे के टीटी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।




