बीकानेर : शादी के बाद से ही दूल्हा लापता, 3 दिन बाद भी पुलिस नहीं ढूंढ पाई, एसपी तक परिवार गुहार लगाकर थक चुका

बीकानेर : शादी के बाद से ही दूल्हा लापता, 3 दिन बाद भी पुलिस नहीं ढूंढ पाई, एसपी तक परिवार गुहार लगाकर थक चुका

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रिसेप्शन की पार्टी से पहले गायब हुए नवविवाहित परमेश्वर सोनी का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है।3 दिन बाद भी पुलिस ढूंढ नहीं पाई है। परिवार एसपी तक गुहार लगाकर थ चुका है।
परमेश्वर की 30 जनवरी को शादी हुई व 1 जनवरी को रिसेप्शन होना था, इसी से पहले शाम 6 बजे परमेश्वर कहीं गायब हो गया। कोतवाली पुलिस मामले को लेकर गंभीर है। एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि युवक मिल जाएगा। पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है परमेश्वर गुस्सैल प्रवृति का है, इसी वजह से चला गया है। हालांकि गुस्से की वजह बताई नहीं जा रही। वहीं कॉल डिटेल व अन्य पड़ताल से किसी तरह के लेनदेन को कोई चक्कर प्रतीत नहीं हो रहा।

Join Whatsapp 26