
कोहरे और शीतलहर की चपेट में बीकाणा: 25 जिलों में स्कूलों में अवकाश, बीकानेर में मासूम बच्चे परेशान




बीकानेर। प्रदेशभर में इस समय कड़कड़ाती सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीकानेर सहित राजस्थान के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर का तीखा असर बना हुआ है। तापमान में लगातार गिरावट और सुबह-शाम घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन ठिठुर गया है। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव, हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक शीतलहर और कोहरे से राहत न मिलने की संभावना जताई है।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेश के 25 जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जोधपुर में सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे कर दिया गया है। हालांकि बीकानेर में अभी अवकाश घोषित नहीं होने से मासूम बच्चे ठिठुरन के बीच स्कूल जाते नजर आए। कई अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा और सेहत को देखते हुए स्वयं ही छुट्टी कर दी। अभिभावक दो दिनों से जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार कर रहे थे।
शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक घने कोहरे का असर बना हुआ है। सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम होने से लोगों को सड़क पर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्म कपड़ों में लिपटे बच्चों के हाथ-पैर जम रहे हैं और आंखों से पानी तक बह रहा है।
जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, दौसा सहित तमाम जिलों में आज (बुधवार) भी घना कोहरा है। जयपुर में विजिबिलिटी शून्य है। कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट संचालन पर भी पड़ा है। जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाली 8 फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। कड़ाके की ठंड की वजह से राजस्थान के 25 जिलों में 8वीं क्लास तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जोधपुर में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से कर दिया गया है। उधर, मौसम विभाग ने बुधवार को तीन जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 18 जिलों में कोहरे और तीन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 10 जनवरी तक सर्दी से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है।




