
बीकानेर : बाइक पर जा रहे थे दादा-पोता, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दादा की हुई मौत





बीकानेर : बाइक पर जा रहे थे दादा-पोता, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दादा की हुई मौत
बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा शेरपुरा ढाणी छील्ला सडक़ मार्ग पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शेरपुरा निवासी मुखराम पूरी बाइक लेकर अपने पौत्र प्रवीण के साथ खेत जा रहे थे। उस दौरान अज्ञात वाहन ने उसने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए, जिन्हें महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मुखराम पूरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रवीण को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है। घटना की सूचना के बाद महाजन थाने के एएसआई जगदीश मीणा पहुंचे और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है।




