
बीकानेर/ थोड़ी राहत मिली, लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ आतंक, सावधान रहने की जरूरत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में न तो कोरोना और न ही डेंगू का आतंक खत्म हो रहा है। चार कोरोना पॉजीटिव आने के बाद शाम को इतने ही रिकवर होने से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन इस बीमारी के साथ डेंगू बुखार ने आमजन का जीना मुश्किल कर रखा है। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार आज डेंगू के 64 सेम्पल लिए गए। इनमें से 8 सेम्पल पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।


