
बीकानेर को मिली कोरोना की वैक्सीन






खुलासा न्यूज बीकानेर। देशभर में कोरोना की वैक्सीन राज्य को मिलनी शुरु हो गई और अब राज्य से जिला स्तर पर मिल रही है इसके तहत गुरुवार को सुबह कोरोना वैक्सीन बीकानेर को भी पहली खेप जयपुर में मिल गई है। जयपुर में आरसीएचओ के निर्देशक डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने श्रीडूंगरगढ़ के बीसीएमओं डॉ. संतोष आर्य को सुपुर्द की है। डॉ. आर्य पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ कोरोना की वैक्सीन लेकर बीकानेर के लिए रवाना होंगे। जानकारी के अनुसार पहली खेप में बीकानेर को 18490 डोज कोविशील्ड मिली है।


