[t4b-ticker]

बीकानेर- ज्‍वैलर्स की दुकान से सोने-चांदी का सामान पार

बीकानेर। व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पवनपुरी स्थित एक सोने चांदी की दुकान से अज्ञात चोर सोने चांदी के सामान पार कर ले गया। दुकान के मालिक श्रीकिशन सोनी पुत्र कन्‍हैयालाल सोनी ने रविवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसका मकान पवनपुरी स्थित करणीनगर में बी-144 है। मकान के आगे ही उसकी सोने चांदी की दुकान है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोर शनिवार 2 जनवरी की रात से रविवार 3 जनवरी को सुबह 11 बजे के बीच उसकी दुकान से सोने चांदी का सामान चुराकर चंपत हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई सुगनचंद को को सौंपी गई है।

Join Whatsapp