
बीकानेर की बालिकाओं ने जीता स्वर्ण पदक, क्रिकेट 17 में बनी विजेता




बीकानेर की बालिकाओं ने जीता स्वर्ण पदक, क्रिकेट 17 में बनी विजेता
खुलासा न्यूज़, बज्जू। बांसवाडा में चल रही 69 वी राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बालिका 17 वर्ष में बीकानेर की बेटियों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उपजिलाशिक्षा अधिकारी(शारीरिक शिक्षक) अनिल बोड़ा ने बताया कि बीकानेर टीम ने पूरी प्रतियोगिता में सभी मुकाबले एकतरफा जीतते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। दलाधिपति रोहित बिश्नोई, प्रक्षिक्षक ओमप्रकाश बिश्नोई, दलपति गोपाल गोदारा ने बताया कि फाइनल मुकाबले में अजमेर ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 51 रन बनाए जवाब में बीकानेर ने 8 ओवर में 2 विकट खोकर मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान शारीरिक शिक्षक उर्मिला,शिक्षक विकास गोदारा, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।




