
बीकानेर : महाशिवरात्रि पर्व पर लड़कियों ने मचाया शौर, महिलाएं दौड़ी तो आरोपी हो गए फरार, केस दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाउ़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों की रिपोर्ट पर नाल पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार मुस्तगिस ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर रात को लगभग 9 बजे जब दोनो बच्चियां शौच के लिए गयी,तभी गांव के रूपसिंह पुत्र देवीसिंह जाति राजपूत, कुलदीप सिंह पुत्र जेठूसिंह जाति राजपूत दोनों ने उनके साथ छेड़छाड़ की तथा हाथ पकड़ लिया। बच्चियों ने शोर मचाया तो पास में ही कुछ दूर बैठी महिलांए दौड़कर आयी तो वे दोनों मोटरसाईकिल लेकर भाग गये । इस रिपोर्ट प नाल पुलिस ने धारा 341,354(ख), 34 आईपीसी व 3(1),(डब्ल्यु), 3(2) व एससी एसटी एक्ट व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


