Gold Silver

बीकानेर की लड़कियों ने जयपुर को हराकर खिताब पर कब्जा किया

बीकानेर। राज्य बास्केटबाल सीनियर लड़कियों के वर्ग स्कूल प्रतियोगिता में सत्रह वर्ष से कम आयु वर्ग में बीकानेर ने जयपुर को हराकर खिताब पर कब्जा किया। जबकि उन्नीस वर्ष आयु में जयपुर ने अपने ही एकेडमी की टीम जयपुर को हराकर खिताब जीता। बीकानेर की सत्र पर्यंत टीम ने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए पहले क्वाटर में पिछड़ कर हरा दिया। दोनों फाइनल के बाद मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने सभी विजेता को ट्रॉफी प्रदान की। बीकाजी गु्रप के दीपक अग्रवाल हल्दीराम गु्रप के रमेश अग्रवाल,जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी इस प्रतियोगिता के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कोऑर्डिनेटर उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा संयोजक शारदा पहाडिय़ा आदि साथ थे। कार्यकर्म का संचालन रविंद्र हर्ष ने किया।

Join Whatsapp 26