बीकानेर बालिका बास्केटबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में पहुंची, सीकर से होगा मुकाबला

बीकानेर बालिका बास्केटबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में पहुंची, सीकर से होगा मुकाबला

खुलासा न्यूज बीकानेर। 75वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन झुंझुनूं में किया जा रहा है, जिसमें बीकानेर बालिका टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने सेमीफाइनल में जयपुर को एकतरफा मुकाबले में 72-51 के बड़े अंतर से पराजित किया। जिला बास्केटबॉल संघ, बीकानेर के सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर टीम ने पहले क्वार्टर से ही बढ़त बनाते हुए पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और शानदार जीत दर्ज की। टीम की इस सफलता पर बीकानेर जिला बास्केटबॉल संघ और शहर के समस्त प्रशिक्षकों व खिलाडिय़ों ने रेलवे स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल कोर्ट पर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। साथ ही फाइनल में जीत के लिए टीम प्रशिक्षकों , और मैनेजरो एव खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं एवं अग्रिम बधाइयां दी गई।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बीकानेर टीम ने राज्य स्तरीय यूथ प्रतियोगिता 2024 में भी फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां मात्र दो अंकों के अंतर से उपविजेता रही थी।

अब फाइनल मुकाबले में बीकानेर का सामना सीकर टीम से होगा। जिले की टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है और सभी को फाइनल में भी विजयी होने की उम्मीद है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |