Gold Silver

बीकानेर : कॉलेज फॉर्म भरवाने गई लड़की हुई गायब, परिजन चिंतित

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। कॉलेज फार्म भरवाने गयी छात्रा पिछले दो दिन से लापता है। लापता होने से परिजन काफी चिंतित है। इस सम्बंध में छात्रा के दादा ने मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र की हैं। प्राथी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पोती दो दिन पहले कॉलेज फार्म भरवाने के लिए गयी थी, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं लौटी हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी व छात्रा के परिजन पिछले दो दिनों से छात्रा को ढूढऩे का प्रयास कर रहे हैं। दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक छात्रा का कोई सुराग नही लग पाया हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जंाच शुरू कर दी हैं। पिछले दो दिनों से परिजनों के रो-रो कर बुरे हाल हो गए हैं।

Join Whatsapp 26