
बीकानेर : इस कॉलेज में छात्राओं ने की तालाबंदी, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर जताया विरोध




बीकानेर : इस कॉलेज में छात्राओं ने की तालाबंदी, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर जताया विरोध
बीकानेर। राजकीय महाविद्यालय देशनोक में द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को लेकर छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आंतरिक मूल्यांकन और उपस्थिति में हुई त्रुटियों से नाराज छात्राओं ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
छात्राओं ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर में 50 से अधिक विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन में 20 अंकों की जगह मात्र 10 अंक दिए गए। इसके अतिरिक्त, चार विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल और परीक्षा में उपस्थित रहने के बावजूद परिणाम में अनुपस्थित दर्शाया गया। इस लापरवाही के कारण कई विद्यार्थियों के परिणाम प्रभावित हुए हैं।
विद्यार्थियों के अनुसार, इस संबंध में पांच दिन पहले ही महाविद्यालय प्रशासन को सूचित किया गया था। उस समय प्रशासन ने समस्या के समाधान के लिए पांच दिन का समय मांगा था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद छात्राओं को तालाबंदी का कदम उठाना पड़ा।
तालाबंदी की सूचना मिलने पर नोडल प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार पुरोहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं और लिखित आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के द्वितीय सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन अंकों को लेकर कुलपति स्तर पर उच्च स्तरीय वार्ता की गई है।
विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार, जिन विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक 10 में से प्रेषित किए गए थे, उन्हें उसी अनुपात में दुगुना कर अपडेट किया जाएगा। साथ ही, जिन विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में त्रुटिवश अनुपस्थित दर्शाया गया है, उनके रिकॉर्ड में संशोधन कर उन्हें पुनः उपस्थित के रूप में अपडेट किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 21 जनवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।
इस दौरान धीरज मारू, तरुण, दिग्गज खत्री, श्रवण प्रवीण, अमित सोनी, लालचंद सुथार, पवन, विकास विक्रम, छैलू राइका और जयकिशन चारण सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।



