[t4b-ticker]

अभी-अभी : बीकानेर – एक्सीडेंट में लडक़ी गंभीर रूप से घायल, पहन रखी है पिंक टी-शर्ट, परिजनों का नहीं चला पता

खुलासा न्यूज, बीकानेर। उदयरामसर बाईपास के पास अभी-अभी सडक़ हादसे में 20 वर्षीय लडक़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। लडक़ी के परिजनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । अगर आप इस लडक़ी को जानते है तो परिजनों को सूचित करें और तुरंत ट्रॉमा सेंटर या मारवाड़ जन सेवा समिति के हरिकिशन राजपूत के नंबर +919588083725 से संपर्क करें। फिलहाल ट्रोमा सेंटर में मारवाड़ जन सेवा समिति के हरिकिशन राजपुरोहित नर्सिंग स्टाफ लडक़ी की देखभाल कर रहे हैं और मौजूदा स्थिति अभी सीटी स्कैन चल रही है । लडक़ी के ब्लैक लवर पिंक टीशर्ट पहन रखी है।

Join Whatsapp