
बीकानेर/ लड़की के साथ किया बलात्कार, दो भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में लड़की के साथ हो रहे जघन्य अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बज्जू थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस निरीाक बलवंतराम कर रहे है। पीडि़ता का आरोप है कि जिवाए खां पुत्र मांझी निवासी छीला कश्मीर ने उसके साथ बलात्कार किया व बसाए खां ने उसकी बहिन को पकड़ा। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


