
बीकानेर युवती दुष्कर्म हत्याकांड की फाइल कल पहुंचेगी मीणा के पास






– खुलासा न्यूज़ ने की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा से बातचीत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एम.एस.कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले के जांच अधिकारी सीओ सदर भोजराजसिंह को हटा दिया गया है। आईजी के निर्देश के बाद एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने जांच अधिकारी एएसपी पवन मीणा को बनाया है। खुलासा न्यूज़ ने इस मामले को लेकर एएसपी पवन मीणा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हत्याकांड मामले प्रकरण की फाइल कल मेरे पास आ जाएगी। फाइल पहुंचते ही जांच शुरू कर देंगे।
आपको बता दें कि दो दिन पहले मृतका के परिजन आईजी जोस मोहन से मिले थे। उन्होंने जांच अधिकारी सीओ सदर भोजराजसिंह पर आरोप लगाए और जांच अधिकारी बदलने की मांग की। इसके बाद आईजी जोस मोहन ने एसपी से बातचीत कर जांच अधिकारी बदलने को कहा। आईजी के फोन के बाद एसपी ने तीन दिन पहले इस प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा को दी।


