
बीकानेर युवती दुष्कर्म हत्याकांड : जांच का सरताज एक पुलिसवाला, राजनीतिक पहुंच वाले पुलिसकर्मी भी है इसके कायल






– 13 पुलिसवालों की तेजतर्रार टीम फिर भी केस नहीं हो पा रहा है सॉल्व
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सादुलगंज निवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है। इस प्रकरण को सॉल्व करने के लिए 13 तेजतर्रार पुलिसवालों की टीम गठित की हुई है फिर भी पुलिस अभी तक वहां नहीं पहुंची पाई है जहां केस का सॉल्व हो ?
युवती की लाश मिलने के साथ ही पहले गैंगरेप तो की बात आई, फिर किसी ने कहा चेहरे पर तेजाब डाला हुआ है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट कुछ और ही थी। फिर कहीं से आत्महत्या की बात भी सामने आई। इस बीच कहानियों के सिरे जुड़ते-टूटते गए और अब जांच के लिए 13 पुलिस कर्मियों को भले ही लगा लिया गया हो, जांच का सरताज एक ही पुलिसवाला है। बड़ी-बड़ी राजनीतिक पहुंच वाले पुलिसकर्मी भी इस पुलिस वाले के काम करने के कायल हैं। इसीलिए दखल देने से भी कतराते हैं। बहरहाल, जांच अभी जारी है।


