बीकानेर/ इंस्टाग्राम पर लड़की आ गई युवक के झाँसे में , 7 घंटे मे किया दस्तयाब

बीकानेर/ इंस्टाग्राम पर लड़की आ गई युवक के झाँसे में , 7 घंटे मे किया दस्तयाब

 

– लड़की सोशल मीडिया के जरिये आ गयी थी एक युवक के झांसे में ।

– पुलिस थाना गंगाशहर की कार्यवाही

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नाबालिग लडकी को मात्र 7 घंटे मे दस्तयाब किया है । पुलिस थाना गंगाशहर ने त्वरित कार्यवाही की है ।
घर से निकली नाबालिग लड़की सोशल मीडिया के जरिये एक युवक के झांसे में आ गयी थी । नाबालिग को जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।

प्रकरण का विवरण :
16.02.2022 को थाना पर शाम 7 पीएम पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसकी नाबालिग पोती जिसकी उम्र 15 वर्ष है, जो घर से निकल गई है तथा साथ मे अपनी माँ का एटीएम कार्ड लेकर गई है एटीएम मे करीब 3.5 लाख रुपये है । लडकी के पिता नही है लडकी अपनी माता व दादा के साथ रहती है । लड़की के साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी को थाना एचएम मांगीलाल हैड कानि द्वारा अवगत करवाया गया व लडकी की माता से बैक खाता नम्बर लेकर प्रीतम कानि से एटीएम ब्लॉक करवाया गया तथा सूचना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी के नेतृत्व मे दीपक यादव हैड कानि साइबर सेल बीकानेर से तकनीकी सहायता से मामले की छानबीन की गयी तो लडकी का जयपुर की तरफ जाना मालुम हुआ जिस पर थाना से चन्द्रभान कानि को नाबालिग लडकी के परिजनो के साथ जयपुर की और रवाना किया गया। तथा थानाधिकारी द्वारा पुलिस थाना रतनगढ व फतेहपुर कोतवाली से सम्पर्क कर प्राईवेट बसो मे चैक करवाया गया तथा लगातार टीम द्वारा पीछा करते हुए सांगानेर एयरपोर्ट जयुपर से लड़की को दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया। नाबालिग लडकी ने पुछताछ मे बताया कि मेरी इस्टाग्राम पर राची झारखण्ड के किसी लडके के साथ जानकारी हुई थी उन्होंने मेरे को बताया कि आपके लॉटरी लगी है, आप अपना एटीएम कार्ड लेकर राची झारखण्ड आ जाओ जिस पर मै बीकानेर से ओला केब वन साईड किराये पर लेकर सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर पहुंची और वहा से फ्लाइट से दिल्ली होती हुई राची झारखण्ड जाने की योजना थी परन्तु एटीएम ब्लॉक होने से टिकट नही बन सकी और तभी पुलिस टीम व परिजन पहुच गये। पुलिस टीम द्वारा तत्परता बरतते हुए कम समय मे नाबालिग लडकी को दस्तयाब नही किया जाता तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |