
बीकानेर/ ब्याज नहीं देने पर युवती के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पैसों का ब्याज नहीं देने पर युवती के साथ मारपीट करने और स्त्रीलज्जा भंग करने के मामले में नयाशहर थाने में लालगढ़ निवासी राजेन्द्र तंवर,विजेन्द्र तंवर,रघुनाथ तंवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। घटना रामपुरा बस्ती क्षेत्र में 28 सितम्बर की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसने राजेन्द्र तंवर से जरूरत के समय 20 हजार रूपए 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थें। जिसके एवज मेंं 1 सोने की अंगूठी और एक सोने की बाली आरोपी ने छलपूर्वक अपने पास गिरवी रखवा ली थी। जिसके बाद प्रार्थिया की परिवार की अािर्थक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण 2-3 महीने तक ब्याज नहीं दे पायी। इस कारण आरोपियों ने उसके साथ गली में गाली-गलौच की और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ करते हुए बदनीयत से गले से उसका दुपटा छीन लिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी गोविंद सिंह को सौंपी है।


