
बीकानेर- गैंगस्टर चौधरी ने ली जिम्मेदारी, पुलिस ने ससुराल में दी दबिश, आरोपी हुआ फरार






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के सुखाडिय़ा नगर 1 में फायरिंग प्रकरण को लेकर आज पुलिस ने करणपुर के वार्ड 18 में पहुंची । यहां पर पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी अजय ससुराल से फरार हो गया।
हरियाणा के गैंगस्टर धोलू चौधरी ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। धोलू चौधरी ने वीडियो में अजय उर्फ भोलू का भी नाम लिया था। अरूण जैन से पैसे के लेनदेने के लिए फायरिंग की बात कही थी। आरोपी अजय उर्फ भोलू का ससुराल करणपुर में है। अजय की मोबाइल लोकेश करणपुर में मिलने के बादपुलिस ने यहां पर दबिश दी।


