
बीकानेर/ गंगाशहर अस्पताल अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा, आदेश जारी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । गंगाशहर अस्पताल अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इसके लिए कुछ चिकित्याकर्मियों की ड्यूटी भी लगायी गयी है। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक पहले की तरह नियमित चलती रहेगी। जिसके बाद दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक आपातकालीन सेवाएं चालू रहेगी।
बीते दिनों सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कातेला द्वारा गंगाशहर में स्थित सरकारी अस्पताल के समय को बढ़ाने की मांग की थी । कातेला ने बताया था कि गंगाशहर किशमीदेसर,भीनासर, सुजानदेसर, उदयरामसर, घड़सीसर आदि के निवासियों की मूलभूत सुविधाओं में से एक चिकित्सा के लिए चक्कर निकालने पड़ते है। इसको लेकर पीबीएम अधीक्षक से गंगाशहर अस्पताल का समय बढ़ाने की मांग की गयी थी। जिस पर अमल शुरू हो गया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



