
बीकानेर : गैंगवार का दर्ज हुआ मुकदमा, ASP व एसएचओ पर गंभीर आरोप, जानिए पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चूरू जिले के हमीरवास में शुक्रवार को हुई गैंगवार में चार लोगों की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। एएसपी भरतराज व एसएचओ सुभाष पर आरोपियों से मिलीभग के गंभीर आरोप लगाए गए है। दोनों पुसि अधिकारियों पर हत्या के लिए सहयोग करने का आरोप लगाया है। वारदात का शिकार हुए प्रदीप की हत्या के लिए सहयोग करने का भी आरोप है। मृतक के पिता रमेशचंद ने मुकदमादर्ज करवाया है।
लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, मिंटू मोडासिया, अक्षय पहाड़ी और देवेन्द्र नुहंद पर वारदात को लेकर षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया गया है। हत्या की वारदात में बंशी बुरड़क, सुमित उर्फ लोरिया, संदीप जाट, संदीप पटौदी और मोटिया सहित तीन से चार अन्य हत्या के मुख्य आरोपी है। साथ ही घटना की जांच एसओजी से भी करवाने की मांग की है।


