बीकानेर : किसान पड़ाव स्थल पर जताया सरकार के खिलाफ रोष, टोल फ्री हाईवे को जाम की चेतावनी

बीकानेर : किसान पड़ाव स्थल पर जताया सरकार के खिलाफ रोष, टोल फ्री हाईवे को जाम की चेतावनी

श्रीडूंगरगढ़  । दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के सर्मथन में संयुक्त किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर क्षेत्र के युवा किसानों द्वारा टोल पर पड़ाव डाल कर क्षेत्र की सड़कों को टोल फ्री करवा रखा है। वहीं दूसरी और दिल्ली में सरकार द्वारा आंदोलन को कुचलने के लिए की जा रही कोशिशों के बाद इन पड़ावस्थलों पर भी तनाव का माहौल है। क्षेत्र के लखासर टोल प्लाजा एवं आड़सर टोल प्लाजा पर किसान नेताओं ने सरकार की गतिविधियों को किसानों को उकसाने वाला बताते हुए दिल्ली घेराव कर बैठे किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर टोल फ्री सड़कों को जाम करने की चेतावनी भी दे दी गई है। किसान नेता हरिराम बाना ने दोनों पड़ाव स्थलों पर पहुंच कर सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए किसी भी हालत में किसानों के साथ कुछ भी अप्रिय होने पर देश भर के किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी। लखासर टोल प्लाजा पर भीखाराम खिलेरी, मामराज आंवला, मुखराम मेघवाल, लालूराम खिलेरी, परताराम खिलेरी, मघाराम खिलेरी, जगराम बाना, रामप्रसाद खिलेरी, हरिराम खिलेरी आदि ने एवं आड़सर टोल प्लाजा पर रेंवतराम भामूं, मघाराम मोटसरा, रामलाल गोदारा, सीताराम मेाटसरा, हड़मान जाट, परमेश्वर, श्रीराम, मूलाराम, भागीरथसिंह, गोपाल तर्ड, महेन्द्र मोटसरा, डूंगरराम सिंवर आदि किसान नेताओं ने अगुवाई की एवं सरकार के खिलाफ जमकर रोष जताया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |