Gold Silver

बीकानेर फल-सब्जी मंडी अब महीने के इन दो दिनों को रहेगी बंद, नई व्यवस्था लागू बीकानेर |

बीकानेर फल-सब्जी मंडी अब महीने के इन दो दिनों को रहेगी बंद, नई व्यवस्था लागू

बीकानेर। बीकानेर फल सब्जी मंडी सोसाइटी के निर्णय अनुसार आगामी 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन फल सब्जी मंडी में अवकाश रहेगा व एक मई को फल सब्जी मंडी खुली रहेगी। मंडी के अध्यक्ष शांतिलाल साध ने बताया कोरोना काल से पहले एक व 16 तारीख को जो मंडी मे अवकाश रहता था, उसकी जगह प्रत्येक रविवार को अवकाश कर दिया गया था। अब किसान, व्यापारी व आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए फल सब्जी मंडी की कार्यकारणी ने सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि कोरोना काल से पहले की तरह आगामी माह के प्रत्येक महीने की 1 एवं 16 तारीख को मंडी में पूरी तरह अवकाश रहेगा एवं प्रत्येक रविवार को अब फल सब्जी मंडी पूर्ण रूप से खुली रहेगी। उन्होंने बताया की पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार मंडी में लगातार दो दिन अवकाश नहीं रह सकेगा, इसलिए 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को मंडी बंद रहने के कारण 1 मई 2025 को मंडी में कामकाज होगा और मंडी खुली रहेगी।

Join Whatsapp 26