बीकानेर- फेसबुक के सहारे हुई दोस्ती प्यार में बदली, मिलने गए तो प्रेमी पर तान दी पिस्तौल, खबर पढ़कर कांप उठेगी रूह

बीकानेर- फेसबुक के सहारे हुई दोस्ती प्यार में बदली, मिलने गए तो प्रेमी पर तान दी पिस्तौल, खबर पढ़कर कांप उठेगी रूह

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। फेसबुक के सहारे दोस्ती प्यार में बदलने के बाद मिलने जाने पर एक युवक को बेहद महंगा पड़ गया। मिलने जाने पर पहले से घात लगाए बैठे लुटेरों ने युवक पर पिस्तौल तान दी। यह घटनाक्रम संभाग के हनुमानगढ़ जिले का है। जहां पर पहले एक फेसबुक आईडी के माध्यम से प्रार्थी के साथ लूटकर पैसे और मोटर साइकिल छीन लिए। घटना हनुमानगढ़ के टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र की हैंं। इस सम्बंध में प्रार्थी भूपेन्द्र पुत्र धर्मपाल निवासी खारिया सिरसा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि एक महिला से उससे पहले दोस्ती की और फिर किसी जगह मिलने के लिए बुलाया। प्रार्थी जब महिला से मिलने के लिए तो पहले से घात लगाकर आए लूटेरों ने प्रार्थी पर हथियार तान दिया। जिससे प्रार्थी घबरा गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से प्रार्थी को समझ ही नही आया कि मिलने आयी महिला दोस्त ने ही यह सब किया हैं। आरोपियेां ने प्रार्थी को हथियार दिखाकर डराया और हजारों रूपए व मोटर साइकिल छीन ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित धारा 382, 384, 388, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। जिसकी जांच टिब्बी थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण कर रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |