[t4b-ticker]

बीकानेर/ बाइक पर जा रहे दोस्तों को गिराया फिर पीटा, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे दोस्तों को गिराकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए मोहम्म्द याकूब ने रमेश मेघवाल,बाबाूलाल माली,काशी गहलोत के खिलाफ जेएनवीसी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना जोधपुर गंगानगर बाइपास पुलिस पर 7 मार्च की शाम को 4-5 बजे के बीच है।

दर्ज करवाये मामले में बताया कि वह बाईक पर अपने मित्र के साथ जा रहे थे। बीच रास्ते पुलिया पर उक्त नामजद आरोपियों ने लात मारकर बाइक गिरा दी और उसके साथ और उसके दोस्त के साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp