
बीकानेर : दोस्त बना दुश्मन, दो ज्वैलर्स के बीच का है मामला





खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ में एक दोस्त ने अपने दोस्त के फर्जी दस्तावेज बना कर तीन लाख रूपए हड़पने का प्रयास किया है। ऐसे में पीडि़त दोस्त अब पुलिस की शरण में न्याय मांगने पहुंच गया है। मामला कस्बे के दो ज्वैलर्स के बीच का है। श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी और जयगुरूदेव प्लाजा में श्रीनाथ ज्वैलर्स के नाम से दुकान करने वाले राजेन्द्र सोनी ने कस्बे के मौसूण प्लाजा में जगदम्बा ज्वैलर्स के नाम से दुकान करने वाले ठुकरियासर निवासी सीताराम सोनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जरीए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है। राजेन्द प्रसाद सोनी ने सीताराम सोनी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका एवं सीताराम का रुपयों को लेकर लेनदेन चलता रहता है एवं इसी हिसाब में सीताराम उससे 20 हजार रुपए मांगता था। रुपयों के बदले में उसने सादा चैक भी सीताराम को दे रखा था एवं 100 रुपए के स्टांप पर चैक की लिखापढ़ी भी कर रखी थी। लेकिन सीताराम ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके नाम से अपनी दुकान से तीन लाख रुपए के गहनों का बिल काट दिया एवं उसका चैक बैंक में लगा दिया। जबकी उस चैक की लिखापढ़ी स्टाम्प पर केवल 20 हजार रुपए के लिए की हुइ थी एवं आरोपी द्वारा काटे गए फर्जी बिल में खरीदार के रूप में उसके साईन भी नहीं है। ऐसे में आरोपी ने उसके खाते से रुपए हड़पने का प्रयास किया और चैक बाऊंस होने के बाद उसने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसआई लालबहादुर मीणा करेंगें।




