Gold Silver

बीकानेर: फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर की 25 लाख की धोखाधड़ी

बीकानेर: फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर की 25 लाख की धोखाधड़ी

खुलासा न्यूज़। बीकानेर में युवक के मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। परिवादी बंगलानगर निवासी रवि पंवार ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए पार्लर मालिक सहित सात लोगों खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि मूर्ति सर्किल के पास स्थित डेजल जेंटस पार्लर के मालिक शिवशंकर, मालाराम, अभिनव, रणवीर, हनुमान, आर्यन, विरेन्द्र ने उसके फोन में NUNGENIUSAJ ऐप डाउनलोड कर डरा धमकाकर उसके एटीएम से उसके दो बैंकों में 25 लाख का लेनदेन धोखाधड़ी पूर्व कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26