
बीकानेर: फर्जी अकाउंट खोलकर लाखों की धोखाधड़ी






बीकानेर: फर्जी अकाउंट खोलकर लाखों की धोखाधड़ी
बीकानेर. फर्जी पहचान पत्र के जरिए बैंक खाता खुलवाकर लाखों रुपये का लेन-देन करने का एक और मामला सामने आया है। मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित के नाम पर फर्जी आईडी तैयार कर 11 लाख रुपए से अधिक का अवैध लेन-देन किया गया। रामपुरा बस्ती, गली नंबर 10 निवासी ने बताया कि आरोपी बंटी पुत्र रमजान (रामपुरा बस्ती) और मुजम्मिल अहमद (धोबी तलाई, गली नंबर 13) पीड़ित के परिचित थे। पीड़ित की शटरिंग का कार्य करता है और अनपढ़ है। आरोपियों ने उसे शादी समारोहों में वेटर का काम दिलाने का झांसा दिया और कहा कि दिन में शटरिंग और रात को वेटरिंग से आय दोगुनी हो जाएगी। पीड़ित ने बताया कि जब आरोपियों ने बैंक खाता खुलवाने को कहा, तब उसने बताया कि उसका पहले से खाता है। इसके बावजूद आरोपियों ने उसका आधार कार्ड लेकर फर्जी आईडी तैयार की और एक निजी बैंक में नया खाता खुलवा लिया।


