बीकानेर : ग्रामसेवक को जाल में फंसाया, आपत्तिजनक तस्वीरें खींच किया ब्लैकमेल, दो महिला सहित चार गिरफ्तार

बीकानेर : ग्रामसेवक को जाल में फंसाया, आपत्तिजनक तस्वीरें खींच किया ब्लैकमेल, दो महिला सहित चार गिरफ्तार

– श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही’

श्रीडूंगरगढ़  । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक सरकारी कर्मचारी को हनीट्रेप में फंसा कर उससे रुपए एंठने का मामला सामने आया है। प्रशिक्षु आरपीएस जरनैलसिंह बताया कि श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत उदरासर में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी केशराराम मेघवाल को दो महिलाओं एवं दो युवकों ने फंसा कर तीन लाख रुपए ऐंठने का प्रयास किया और पुलिस ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए दो महिलाओं व दो पुरूषों को गिरफ्तार कर लिया गया है। केशराराम के फोन पर गत 2 नवम्बर को एक महिला ने फोन किया एवं दोस्ती करने की बात कही। महिला ने उसे तीन नवम्बर को सुबह मिलने बुला लिया एवं उसके घूमचक्कर पहुंचने पर महिला उसे देवनारायण कालानी स्थित एक घर में ले गई। वहां पहुंचे तभी एक पुरूष आ गया व खुद को महिला का पति बताते हुए उसके साथ दुरव्यवहार किया एवं उसके कपड़े उतराकर उसके आपत्तीजनक तस्वीरें ले ली। आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए की मांग की व नहीं देने पर तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दी। डरते हुए केशराराम ने उन्हे 90 हजार रुपए दे दिए एवं उसके बाद लगातार आरोपियों ने उसे फोन कर बाकी के पैसे लाने के लिए धमकाया। परेशान केशराराम पुलिस के पास पहुंचा व अपनी परिवाद थाने में दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने शुक्रवार को जाल फैला कर श्रीडूंगरगढ़ के ही देवनारायण कालोनी निवासी ग्यारसी देवी, सरदारशहर के मालासर गांव निवासी तीजा देवी नायक, कालूबास निवासी विजयसिंह राजपूत व रीड़ी निवासी भोमाराम नायक को गिरफ्तार कर लिया। चारों के खिलाफ केशराराम द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |