
बीकानेर : खेलते समय वाहन की चपेट में आई चार वर्षीय मासूम, मौत




बीकानेर : खेलते समय वाहन की चपेट में आई चार वर्षीय मासूम, मौत
बीकानेर। जिले के शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में एक चार वर्षीय मासूम बच्ची खेलते समय वाहन की चपेट में आ गई। जिससे मासूम की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरूणा थाना क्षेत्र के गांव देराजसर में खेत के पास में चार वर्षीय मासूम बच्ची कोमल खेलते समय वाहन की चपेट में आ गई जिसके चलते मासूम की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरू निवासी लाभूराम यहां पर खेत काश्त करता है। उसकी बेटी कोमल वाहन की चपेट में गई जिसके चलते कोमल की मौत हो गई। इस संबध में परिजनों ने रिर्पोट दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद बच्ची का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।




