
बीकानेर / चार तस्करों को धर दबोचा, 29 हजार खतरनाक नशीली गोलियां ज़ब्त






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा ने एक ही दिन में दूसरी नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। डीएसटी प्रभारी शर्मा के नेतृत्व में टीम ने चार तस्करों सहित 29 हजार नशीली गोलियां पकड़ी है। शर्मा ने बताया कि डीएसटी को बाप-फलौदी की तरफ से तस्करों के आने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम सदस्य लगातार नजर रख रहे थे। आरोपी छ्त्तरगढ़ थाना क्षेत्र में पहुंचे, उसी वक्त छ्त्तरगढ़ पुलिस के सहयोग से चारों तस्करों को धर दबोचा गया। आरोपियों के पास करीब 29 हजार खतरनाक नशीली गोलियां मिली। सभी टर्माडोल गोलियां हैं।
तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


