Gold Silver

बीकानेर-  चार हत्यारों को रिमांड के बाद भेजा जेल, दो सुधार गृह में शिफ्ट

शेरूणा ब्लाइंड हत्याकांड फोलोअप, चाकू के दर्जनों वार से हुई थी सिद्ध की मृत्यु।
श्रीडूंगरगढ़ । बैंक, एटीएम लूटने के इरादे वाले बदमाशों द्वारा एटीएम लूटने से पहले बाईक लूटने के लिए गत 8 अप्रैल की रात्रि को की गई क्षेत्र के एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गुरूवार को बीकानेर जेल भेज दिया है। शेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शेरूणा गांव में नेशनल हाईवे पर शिवधोरा के पास बाईक सवार गौरीशंकर सिद्ध के साथ लूट कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था एवं इनमें से दो आरोपी नाबालिग होने के कारण पिछले शनिवार को ही बाल सुधार गृह बीकानेर भेज दिया गया था। चार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पांच दिनों का रिमांड लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हत्या करने के काम में लिए गए चाकू भी बरामद किए गए। आरोपियों में से एक जने ने गौरीशंकर सिद्ध को लिफ्ट मांगने के बहाने रोका एवं उसके द्वारा बाईक रोकने पर छीपे हुए अन्य आरोपी भी वहां आ गए व लूटपाट करने लगे। गौरीशंकर द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा बार उस पर चाकुओं से वार किया व मरा समझ कर उसकी बाईक लेकर भाग छुटे। बाद में राहगीर की सूचना पर मौक पर पुलिस पहुंची व गौरीशंकर को बीकानेर ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी हरियाणा निवासी विकास कुमार, पुरानी दिल्ली निवासी दीपक पासवान, अरविंद वाल्मीकि, बूंदी निवासी बृजेश चौहान को पांच दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने पर गुरूवार को दुबारा न्यायालय मे पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में बीकानेर जेल भेज दिया गया है।

Join Whatsapp 26