Gold Silver

बीकानेर/ चार माह पूर्व हुई वारदात का किया पर्दाफाश, 2 लाख 50 हजार रुपए किए बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने चार माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुखबिरों की सहायत से वारदात का राज खोला। जेवरात बेचने वाले युवक को गिफ्तार किया है। यह कार्यवाही सीआई ईश्वर प्रसाद की मय टीम द्वारा की गई । सीआई ईश्वरप्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह में बंधड़ा गांव निवासी जेठाराम जाट के घर चोरी हुई थी। इसमामले में जेवरात बेचने वाले युवक राकेश भार्गव पुत्र नेमचंद भार्गव उम्र 19 साल निवासी रायसर फाटके के पास दर्जियों का मोहल्ला वार्ड नंबर 17 नोखा को गिरफ्तार किया है और जेवरात बेचकर जुटाए 2 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए है। सीआई ने बताया कि प्रकरण में अरोपिया ललित पुत्री घमाराम जाट उम्र 20 साल निवासी रिूपति नगर नोखा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है तथा प्ररकण में आरोपी राकेश से अनुंसधान किया जाकर प्रकरण में बरामदगी के प्रयास जारी है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एएसआई राजूराम, कांस्टेबल पवन व बजरंग शामिल रहे।

Join Whatsapp 26