
बीकानेर : कल लगातार चार घंटे की बिजली कटौती, पढ़ें पूरी खबर





बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखव के लिए 19 सितंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसकी जानकारी देते हुए कार्यालय सहायक अभियंता ने बताया कि 19 सितंबर को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, एफ सी आई गोदाम, भुट्टों का कुआ, इन्द्रा कॉलोनी, फातिपुरा, उरमूल सर्किल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमर सिंह पुरा, चुना भट्टा, शिव मन्दिर के पीछे, नैनो का मस्जिद, मामा का मन्दिर, भुटों का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हॉस्टल के पीछे, कसाइयों का मोहल्ला, विजिया बैंक, सुभाष पुरा, पन्ना लाल, पुरोहित जी, शमशेर सिंह, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, सेक्टर ए और सी, चुंगरों का मोहल्ला, बांद्रा बॉस, सोहन जी तिलक नगर, सिक्कों का मोहल्ला, वसुन्धरा नगर, सककुधरा, रिज़र्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एमएस कॉलेज, पंजाब गिरान मोहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाइन रोड, गिन्नाणी एरिया, भगवानों का मोहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मन्दिर, प्रकाशनाथ मेड़ी, कुचीलपुरा, फड़बाजार, मैन रोड, रोशनी घर चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, भगवानों का मोहल्ला, गिरिशियों का मोहल्ला, नाथू की ठाल, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, पंवार सर कुआ, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुआ के पास, अंगना चौक, संस्कृति स्कूल, निगम स्टोर के पीछे के क्षेत्र शामिल है। अभियंता ने बताया कि इन क्षेत्रों में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव किया जाएगा, जिसके कारण बिजली कटौती की जाएगी।

