[t4b-ticker]

बीकानेर / चार भाईयों ने बाप बेटे के साथ की मारपीट , मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । घात लगाकर की बाप बेटे के साथ चार भाईयों ने मारपीट की व बीचबचाव करने आए दो जनों को भी चोटिल कर दिया। पीडित ने चारों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ थाने में मामला दर्ज करवाया है। रामदास पुत्र सीतदास स्वामी निवासी बिग्गाबास रामसरा ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र बजरंगलाल 14 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे सामान लेकर घर आ रहा था। तो ओमदास की दुकान के पास पहुंचने पर घात लगाकर बैठे सहीराम, मुन्नीराम, पप्पूराम व घनश्याम पुत्रगण मेवादास स्वामी निवासी बिग्गाबास रामसरा ने उस पर हमला कर दिया। उसकी आवाज सुनकर मैं मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने मुझ पर भी पाईप, लोहे की दंताली व लाठी से हमला कर दिया। मौके पर बीच बचाव करने आए कुनणदास व राधेश्याम को भी चोटें पहुंचाई। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp