[t4b-ticker]

बीकानेर : हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

– कोटगेट पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रास्ता रोककर युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में कोटगेट पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में फारूख पुत्र अमरशाह, आरीफ शाह पुत्र गुलामशह, शब्बिर शह पुत्र कादिर शाह, अमन पुत्र रज्जा को गिरफ्तार किया है। गौरतलब रहे कि 30 मई को पर्चा बयान समीर पुत्र चोरूख पठान निवासी शेखें का मोहल्ला पुरानी गजनेर रोड ने इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

Join Whatsapp