
बीकानेर : जमीन विवाद को लेकर जानलेवा हमले के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्कोर्पियो व दो मोटरसाईकिल भी की जब्त





बीकानेर : जमीन विवाद को लेकर जानलेवा हमले के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्कोर्पियो व दो मोटरसाईकिल भी की जब्त
बीकानेर। जिले की नाल थाना पुलिस ने थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बीते दिनों करमीसर में एक जमीनी विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने इसके अलावा वारदात में प्रर्युक्त स्कोर्पियो गाड़ी व दो मोटरसाईकिल को भी जब्त किया है।
यह था मामला
परिवादी गणेश पुत्र फागुराम जाति माली निवासी सरकारी स्कूल के पास करमीसर रोड़ ने दौराने ईलाज पर्चा बयान दिया कि मैं मेरे पिता व परिवार के अन्य सदस्य हमारे घर व बाड़ी में थे, पिछले कुछ समय से डॉ राधेश्याम ने कागजों में हैरा फेरी कर हमारे मकान व बाड़ी पर कब्जा करने की कोशिश की। समय करीब 09.00-09.15 बजे रात्रि को अचानक से धड़ाम की आवाज आई तो मैं भाग कर बाड़ी में आगे की तरफ गया तो देखा कि ओमप्रकाश पंवार पुत्र लाखाराम, डॉ राधेश्याम, मोहनराम जाट, गणेशाराम, सुभाष, ओमप्रकाश जाट व 30-40 अन्य व्यक्ति व 10-12 औरते दो स्कॉर्पियों, कैम्पर, स्वीफट आदि में आये तथा मेरे व मेरे परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मेरे हाथ, पैरों, मुंह, पीठ, कमर पर चोटें लगी है, मेरे पिता के सिर-आंख और शरीर पर कई चोटें लगी है। पुलिस ने परिवादी के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच सुभाषचंद सउनि को सुपुर्द की।
इन आरोपियों को पकड़ा
रेंज आईजी हेमन्त शर्मा व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश पर एडीशन एसपी शहर सौरभ तिवाडी के निर्देशन व गंगाशहर सीओ पार्थ शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में गठित विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी ओमप्रकाश पुत्र दुर्गाराम निवासी मौलानिया, मदनलाल पुत्र गैनाराम निवासी सेवड़ी पीएस श्रीबालाजी जिला नागौर, दीनदयाल उर्फ दिनेश पुत्र शिवप्रताप निवासी मसुरी पीएस जसरासर, पवन पुत्र बुधराम निवासी चुंगी चौकी स्वास्तिक बैटरी वाली गली वार्ड नम्बर 5 पीएस नयाशहर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार प्रकरण में दो विधि से सघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।
कार्रवाई करने वाली टीम में सुभाषचंद सउनि, डीएसटी दीपक यादव एएसआई, गौरीशंकर हैड कांस्टेबल, पवन कुमार कांस्टेबल, दिनेश कानि., किरण एलआरटी, श्रीकृष्ण चालक शामिल रहे।


