बीकानेर: परिवार के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर: परिवार के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। परिवार के साथ मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को पूगल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही उपनिीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा की गई।

यह है पूरा मामला
5 जून को परिवादी गणेश सिंह पुत्र लिछमण सिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी नाडा पीएस पूगल ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य कि पेश कि की मुल्जिमान अमर ंिसह ,खिंवसिंह ,रेंवत सिंह ,भंवर सिंह वगैरहा ने हमारे घर में आकर मारपीट कर लाठी कुल्हाडी से चोटें पहुंचाई मेरी बहन पूनम कंवर व भाणजी आशा कंवर आदि बीच में छुड़ाने लगी तो उनको भी मारपीट की । इस मामले को लेकर मुकदमा नम्बर 48/19 धारा 452 323 143 भादस में दर्ज कर तफतीश कृष्ण कुमार पारीक उनि को सुपुर्द कि गई । उनि ने दौराने अनुसंधान मुल्जिमान 1. रेंवत सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 35 साल, दुले सिंह पुत्र लाखूसिंह उम्र 31 साल, समुन्द्र सिंह पुत्र दीपसिंह उम्र 30 साल, सवाई सिंह पुत्र भंवर सिंह उम्र 19 साल अकवाम राजपूत सकनाऐ नाडा ,पूगल को को पूगल से गिरफतार किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |