Gold Silver

बीकानेर फाउण्डेशन-कोलकता व बाहुबली समूह ने किया जरूरतमंदों को मास्क-भोजन वितरण

कोलकत्ता। बीकानेर फाउंडेशन-कोलकता और बाहुबली समूह के सदस्यों के द्वारा  मास्क वितरण,अन्नपूर्णा व्यवस्था के अंतर्गत  भोजन की व्यवस्था बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट प्रांगण में की गई । स्वयम प्रकाश जी पुरोहित ने बताया कि कोलकाता में रहने वाले प्रवासी लोंगो के द्वारा बीकानेर फाउंडेशन के कोलकाता शाखा द्वारा यह छोटा सा प्रयास है । इस कार्यक्रम के द्वारा कोलकाता प्रवासी भाइयो को यह अहसास करवाने का प्रयास किया गया है कि बीकानेर फाउंडेशन आपका अपना संगठन है जो उनके प्रत्येक सुख दु:ख में कंधे से कंधा मिलाकर सदैव साथ खड़ा है। बीकानेर फाउण्डेशन सिर्फ कोलकत्ता के ही नहीं वरन विश्व के समस्त प्रवासियों के लिए इसी तरह सदेैव मुस्तैद रहेगा। आज के इस पुनीत व पावन कार्यक्रम की गूंज कोलकत्ता ही नहीं वरन पूरे देश में और खासकर राजस्थान के प्रत्येक शहर में एक मिसाल कायम करेगी। इस कार्यक्रम में 250 से ज्यादा लोंगो ने इस सेवा का उपयोग किया । इस कार्यक्रम में श्यामसुंदर व्यास ,पूनमचंद रंगा,वेद प्रकाश जोशी नारायण दास व्यास गज्जू चाण्डक, किशन पुरोहित ,बलदेव पुरोहित , मन्नू व्यास ,सुनील कल्ला एवम समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अनिल पोद्दार, नर्सिंह हर्ष ,सुनील व्यास , बलदेव पुरोहित, शिव कलवानी, लक्ष्य व्यास, हरि व्यास, ने पूर्ण सहयोग किया। तृणमूल कांग्रेस के नेता स्वपन बर्मन ने भी बीकानेर फाउण्डेशन के सेवा कार्य में उपस्थित होकर सभी का उत्साह वर्धन किया।

Join Whatsapp 26