बीकानेर स्थापना दिवसः सारा आकाश हमारा…खूब उड़ाओ पतंगें, जाने पतंगबाजी के लिए कैसी रहेगी हवा - Khulasa Online बीकानेर स्थापना दिवसः सारा आकाश हमारा…खूब उड़ाओ पतंगें, जाने पतंगबाजी के लिए कैसी रहेगी हवा - Khulasa Online

बीकानेर स्थापना दिवसः सारा आकाश हमारा…खूब उड़ाओ पतंगें, जाने पतंगबाजी के लिए कैसी रहेगी हवा

बीकानेर स्थापना दिवसः सारा आकाश हमारा…खूब उड़ाओ पतंगें, जाने पतंगबाजी के लिए कैसी रहेगी हवा

बीकानेर। गर्मी तल्खी के साथ बीकानेर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। सुबह सूर्य की तेज किरणें और लू ने परेशानी बढ़ा दी है। सुबह दस बजे से तापमापी पारा धीरे-धीरे बढ़ता हुआ 44 के पार चला गया। उधर गुरुवार को हवा का रुख सामान्य होने के चलते पतंगबाजी के लिए अनुकूल रहेगा। दोपहर में हवा की गति कुछ तेज हो सकती है। हालांकि, पारा 44 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। लिहाजा लू और तापघात से भी बचाव करना लाजमी है। इससे पहले बुधवार को सुबह सूर्य निकलने के साथ ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। सुबह नौ बजे ही मोबाइल पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बताने लगा। इसके बाद तो तापमापी पारा निरंतर उछलता रहा और शाम साढ़े पांच बजे 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। हालांकि सूर्यास्त के बाद अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था, फिर भी गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही थी। गर्म हवा रात को भी लोगों को सता रही है। मौसम विभाग का मानना है कि लू एवं तापघात आगे भी जारी रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होने की गुंजाइश बनी हुई है। उधर, गुरुवार को आखातीज होने के कारण सुबह के समय तो हवा पतंगबाजी के अनुकूल रहेगी लेकिन दस बजे बाद लू के चलने से हवा की गति भी बढ़ जाएगी और 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है। निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक सुबह दस बजे पांच से दस किलोमीटर प्रतिघंटा हवा चलने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26