
बीकानेर/ पिछले साल कोरोनाकाल में पूर्व सरपंच की हुई मौत, अब फिर हुए जिंदा!






– सवालों के घेरे में सिस्टम, क्या होगी जांच
खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले साल कोरोनाकाल में पूर्व सरपंच की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि पिछले साल टीका लगाने के तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई थी। अब कागजों में मृतक पूर्व सरपंच को कोरोना का टीका लगा दिया। चिकित्सा विभाग की ये लापरवाही बीकानेर में टीकाकरण की हकीकत दर्शाती है। अब देखने वाला विषय यह है कि इस मामले में जिले के मुख्या क्या कार्यवाही करते है।
यह है पूरा मामला
मामला श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर का है। मोमासर के पूर्व सरपंच केवल चंद नाई के कोरोना रोधी पहला टिका 27 मार्च 2021 को लगाया गया था। इसके बाद 30 मार्च को मृत्यु हो गयी। मृत्यु के बाद केवल चन्द नाई के परिजनों ने उनको मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया। चार दिन पहले यानि 10 फरवरी 2022 को मोबाइल पर दूसरी डोज लगने का मैसेज आया तो परिवार आश्चर्य में पड़ गया। प्रमाण पत्र डाउनलोड किया तो दोनों डोज लगने का प्रमाण पत्र भी डाउनलोड हो गया। परिजनों को कहना है कि चिकित्सा विभाग की ये घोर लापरवाही है।


