बीकानेर/ पूर्व मंत्री बेनीवाल ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

बीकानेर/ पूर्व मंत्री बेनीवाल ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

 खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर  । ( संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ) लूणकरनसर क्षेत्र में गांव ढाणी तक ढांचागत सुविधाओं के लिए विकास को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है आज आपके समक्ष ढांचागत विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है वह यहां के ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित होंगे भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर हम सब हर संभव प्रयास करेंगे । यह बात सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने शेखसर गांव में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । विकास अधिकारी शीला देवी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप गांवो में आम आदमी के उपयोगार्थ विकास के काम करवाए जा रहे हैं ।

शेखसर में सोमवार को राजकीय विद्यालय में 5 लाख की लागत से बने टीन शेड 4 लाख रूपये की लागत से चारदीवारी व तीन लाख की लागत से बने शौचालय का पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल विकास अधिकारी शीला देवी सोनी व शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा ने पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया । गांव के नाईको के मोहल्ले में 22.23 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबेल का भी पूर्व मंत्री बेनीवाल ने लोकार्पण किया ।

कार्यक्रम में शेखसर के युवा मंडल प्रतिनिधियो ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल को 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया प्रतिनिधि मंडल में गणपतराम लूहार रामकिशन मनसाराम गंगाराम मोहित सारण मनोज गणेशाराम गोरखाराम गोदारा मनीराम लोहार सुंदरपुरी सोहनलाल मेघवाल मोहरसिंह अशोक सोनू यूनुस खान उद्धम खान रामस्वरूप सारण मनसाराम गोदारा विनोद गोदारा सोनू मेघवाल राजू गोदारा किशनलाल फौजी धर्मपाल सियाग लिच्छीराम कस्वां सहित युवा मंडल कार्यकर्ता शामिल हुए ।

कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व प्रधान श्योदानाराम नायक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनराम सारण गोपल्याण सरपंच प्रतिनिधि रामप्रताप जाखड़ ढाणी पांडूसर सरपंच प्रतिनिधि सहीराम भादू महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख शेखसर के उपसरपंच रजीराम सारण कृषि मंडी के पूर्व उप चेयरमैन मेघाराम श्रवणराम गोदारा पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीराम जाखड़ रामकरण सिंह सारण भगवानाराम गोदारा पूर्व सरपंच बंशीराम गोदारा चैनाराम मेघवाल सुरेंद्र सियाग ओम आजाद सेवादल अध्यक्ष शंकर आचार्य हेतराम गोदारा रामलाल राइका लक्ष्मणदास स्वामी कुम्भाराम मेघवाल मांगीलाल खाती हरीगर गोस्वामी मुन्नीसिंह राजपूत इब्राहिम खा तारासिंह सुरजाराम नायक भादरनाथ सिद्ध रतीराम सिद्ध कुंभाराम मेघवाल बीरबल गोदारा महेंद्र गोदारा हंसराज लूहार बाबूलाल खाती रामेश्वर दास खेमाराम मेघवाल रामलाल खाती बाबूलाल खाती सोहनगर सुलतानगर मोहनगर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि किशन कुम्हार विनोद आचार्य सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

लूणकरणसर  । लूणकरनसर क्षेत्र में गांव ढाणी तक ढांचागत सुविधाओं के लिए विकास को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है आज आपके समक्ष ढांचागत विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है वह यहां के ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित होंगे भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर हम सब हर संभव प्रयास करेंगे । यह बात सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने शेखसर गांव में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । विकास अधिकारी शीला देवी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप गांवो में आम आदमी के उपयोगार्थ विकास के काम करवाए जा रहे हैं ।

शेखसर में सोमवार को राजकीय विद्यालय में 5 लाख की लागत से बने टीन शेड 4 लाख रूपये की लागत से चारदीवारी व तीन लाख की लागत से बने शौचालय का पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल विकास अधिकारी शीला देवी सोनी व शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा ने पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया । गांव के नाईको के मोहल्ले में 22.23 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबेल का भी पूर्व मंत्री बेनीवाल ने लोकार्पण किया ।

कार्यक्रम में शेखसर के युवा मंडल प्रतिनिधियो ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल को 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया प्रतिनिधि मंडल में गणपतराम लूहार रामकिशन मनसाराम गंगाराम मोहित सारण मनोज गणेशाराम गोरखाराम गोदारा मनीराम लोहार सुंदरपुरी सोहनलाल मेघवाल मोहरसिंह अशोक सोनू यूनुस खान उद्धम खान रामस्वरूप सारण मनसाराम गोदारा विनोद गोदारा सोनू मेघवाल राजू गोदारा किशनलाल फौजी धर्मपाल सियाग लिच्छीराम कस्वां सहित युवा मंडल कार्यकर्ता शामिल हुए ।

कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व प्रधान श्योदानाराम नायक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनराम सारण गोपल्याण सरपंच प्रतिनिधि रामप्रताप जाखड़ ढाणी पांडूसर सरपंच प्रतिनिधि सहीराम भादू महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख शेखसर के उपसरपंच रजीराम सारण कृषि मंडी के पूर्व उप चेयरमैन मेघाराम श्रवणराम गोदारा पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीराम जाखड़ रामकरण सिंह सारण भगवानाराम गोदारा पूर्व सरपंच बंशीराम गोदारा चैनाराम मेघवाल सुरेंद्र सियाग ओम आजाद सेवादल अध्यक्ष शंकर आचार्य हेतराम गोदारा रामलाल राइका लक्ष्मणदास स्वामी कुम्भाराम मेघवाल मांगीलाल खाती हरीगर गोस्वामी मुन्नीसिंह राजपूत इब्राहिम खा तारासिंह सुरजाराम नायक भादरनाथ सिद्ध रतीराम सिद्ध कुंभाराम मेघवाल बीरबल गोदारा महेंद्र गोदारा हंसराज लूहार बाबूलाल खाती रामेश्वर दास खेमाराम मेघवाल रामलाल खाती बाबूलाल खाती सोहनगर सुलतानगर मोहनगर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि किशन कुम्हार विनोद आचार्य सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |