
बीकानेर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी गहलोत का जनसंपर्क जोरों पर, लोगों ने किया स्वागत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। दीपावली पर्व पश्चात राज्य विधानसभा चुनाव-2023 की रंगत इन दिनों बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में देखने लायक है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत का जनसंपर्क जारी है। बुधवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने गढ़ गणेश मंदिर में दर्शन कर जनसंपर्क शुरू किया। इस दौरान गहलोत के समर्थन में नारेबाजी हुई। कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने अपना जनसंपर्क सुबह कोटगेट, सट़्टा बाजार से शुरु किया और कोयला गली से होते हुए तोलियासर भैरव जी गली, महात्मा गांधी मार्ग (केईएम रोड), गणपति प्लाजा, जैन मार्केट, खजांची मार्केट से होते हुए सार्दुलसिंह सर्किल के आसपास के क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क कर वोट और सपोर्ट मांगा। मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पन्द्रह साल में आपने मतदान कर क्षेत्र का कितना विकास हुआ देख लिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। यशपाल गहलोत का कोयला गली, सट्टा बाजार स्थित गणेश जी मंदिर में महिलाओं सहित मार्केट के दुकानदारों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हर जाति और धर्म के लोगों ने यशपाल गहलोत को समर्थन देने के साथ जगह-जगह फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। वहीं यशपाल गहलोत ने देर शाम को भीनासर स्थित रेगर मोहल्ला, जयपुर रोड स्थित तिलकनगर मुख्य बाजार और सागर रोड स्थित अशोक नगर में जनसभा कर कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य में पांच साल के दौरान जनहित में किए गये विकास कार्यों की बात जनता के समक्ष रखी। साथ ही कांगे्रेस की सात गारंटी योजना के बारे में भी अवगत कराया। इस दौरान यशपाल गहलोत ने क्षेत्र में जो भी विकास कार्य करवाने हैं, उनका फीडबैक लिया।


