Gold Silver

बीकानेर/ जबरन आरसीसी का काम करवाया, कट गया पैर, ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में जबरन आरसीसी का काम करवाने के दरम्यान करंट लगने से एक युवक का पैर कट गया। इस आशय का आरोप लगाते हुए एक पिता ने ठेकेदार सहित दो अन्य के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच आरपीएस सीओ एससी एसटी सेल अरविन्द कुमार करेंगे। यह घटना पूगल रोड पुलिया के पास कीबताई जा रही है।
हेमाराम पुत्र कानाराम मेघवाल निवासी ग्राम शोभासर ने दी रिपोर्ट में बताया कि ओमजी ठेकेदार व नारायणराम और सहीराम जाट ने उसके पुत्र पर जबरदस्ती दबाव डालकर मारपीट की और गाली गलौच कर आसीसी काम करवाया। इस दरम्यान उसके पुत्र को करंट लग गया,जिससे दौरानेइलाज एक पैर कट गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 व एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26