
बीकानेर से खबर- दूसरी बार घर से गायब हुई महिला दस्तयाब, देवर के साथ गई






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर पुरोहितान निवासी एक महिला दूसरी बार अपने घर से 16 मई को निकल गई और हेड कांस्टेबल आवड़दान ने महिला को दस्तयाब कर लिया। आवड़दान ने बताया कि विवाहिता घर से 16 मई को गायब हुई व रिश्ते में अपने देवर पूनमचंद पुत्र मानाराम मेघवाल के साथ भानीपुरा थाना क्षेत्र जिला चुरू में मिली। महिला संपतदेवी को उपखंड न्यायाधीश के यहां पेश किया गया तो उसने पति के साथ जाने से मना करते हुए देवर पूनमचंद के साथ ही जाने के बयान दिए। इस पर महिला को उसके देवर के साथ भेज दिया गया।


