बीकानेर: लंबे समय बाद पहली बार छह अस्पतालों को मिलेंगे स्थाई अधीक्षक

बीकानेर: लंबे समय बाद पहली बार छह अस्पतालों को मिलेंगे स्थाई अधीक्षक

बीकानेर। संभाग का सबसे बड़ा पीबीएम अस्पताल लंबे समय से कार्यवाहक अधीक्षकों के भरोसे ही चल रहा है। गौर करें, तो डॉ. विनोद बिहाणी एवं डॉ. पीके बैरवाल के बाद यहां पर अस्थाई अधीक्षकों ने ही अधीक्षक पद का कार्यभार संभाला। अब सरकार ने स्थाई अधीक्षक लगाने का फैसला किया है। इसलिए 30 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। यह पहला मौका है, जब मेडिकल कॉलेज से संबद्ध छह अस्पतालों के लिए स्थाई अधीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। बहरहाल, चिकित्सकों ने आवेदन भरने प्रारंभ कर दिए हैं। पीबीएम में डॉ. विनोद बिहाणी एवं डॉ. पीके बैरवाल ही स्थाई अधीक्षक की कुर्सी पर काबिज रह। डॉ. बिहाणी 30 मार्च 2007 से 31 मई 2011 तक स्थाई अधीक्षक रहे। इसके अलावा डॉ. पीके बैरवाल 20 जुलाई 2016 से 7 अप्रेल 2020 तक स्थाई अधीक्षक रहे। डॉ. बैरवाल को हटाकर डॉ. मोहम्मद सलीम को कार्यवाहक अधीक्षक का पदभार दिया गया था। इस समय कोविड लहर के चलते डॉ. सलीम को कार्यभार सौंपा गया था। सात माह तक डॉ. सलीम के अधीक्षक बने रहने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज का अस्थाई प्राचार्य बना दिया गया।
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध छह अस्पतालों के लिए स्थाई अधीक्षक के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें पीबीएम अस्पताल मर्दाना, जनाना, क्षय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, गंगाशहर अस्पताल तथा एसएसबी शामिल हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |