
बीकानेर : फोकस एकेडमी नये कलेवर में परख के साथ, पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशभर में लॉकडाउन के चलते जहां समस्त कोचिंग संस्थाएं बन्द है एवं प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी निराश है इसे देखते हुए फोकस एकेडमी बीकानेर विद्यार्थियों को इस दौर में निराश न होने व इससे उबरकर, आने वाले समय मे होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक नए नवाचार के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उतरी है। संस्था की निदेशक मनीषा रांकावत ने बताया कि संस्था द्वारा अध्ययनरत्त विद्यार्थियों का प्रतियोगी परीक्षा के अनुसार parakh app ग्रुप बनाए गये है, जिसमें विद्यार्थियों को पीडीएफ लिंक उपलब्ध करवाए जाएंगे। वर्तमान में संस्था द्वारा रीट, पटवार, फर्स्ट ग्रेड इत्यादि परीक्षाओं के ग्रुप बनाकर उन्हें स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जा रह है तथा उनके साप्ताहिक ऑनलाइन परीक्षाएं श्चड्डह्म्ड्डद्मद्ध ड्डश्चश्च पर निशुल्क करवाई जाएगी। इन ग्रुप्स में विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच, वीडियो लेक्चर व विभिन्न सरकारी एडवाइजरी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कोचिंग क्लासेज को सरकार द्वारा संचालन में छूट मिलने पर ऑफलाइन क्लासेज के माध्यम से पुन: समस्त विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम ऑफ लाइन करवाया जाएगा।

